Monday, March 30, 2009

गोविंदा आउट, नगमा इन



फिल्म अभिनेता व उत्तर मुंबई के सांसद गोविंदा इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने की।महाराष्‍ट्र प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चह्वाण ने पत्रकारों से कहा कि गोविंदा ने चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य से चुने गए पार्टी के सभी सांसदों की उपस्थिति में उनके सामने मुंबई उत्तर क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने इसे लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की। चव्हाण ने कहा कि मुंबई उत्तर संसदीय क्षेत्र की सीट से अभिनेत्री नगमा ने पार्टी का टिकट मांगा है। नगमा ने रविवार को कहा कि वह मुंबई उत्तर या फिर मुंबई उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

विदित हो कि गोविंदा ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाइक को हराया था।

गौरतलब है कि होली के दिन किन्नरों में नोट बांटने की घटना को लेकर भी गोविंदा विवादों में घिर गए थे। चुनाव आयोग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment