प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान को मुम्बई आतंकवादी हमले के मामले में भारत द्वारा जो जांच रिपोर्ट सौंपी गयी है उसके बारे में ठोस परिणाम देना होगा। डॉ. सिंह ने राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा कि आतंकवाद से लडने के लिये पाकिस्तान और भारत को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पाकिस्तान को मुम्बई आतंकवादी हमले की जांच के मामले में ठोस परिणाम देना होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि वह जी.20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमरीका के राष्ट्रपति बराक आ॓बामा से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भी विचार होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण और बहुपझीय मामलों पर भी चर्चा होगी। इस चर्चा में वैश्विक आर्थिक मंदी से निपटने के लिये भी सहमति बनाई जायेगी। |
---|
Tuesday, March 31, 2009
मुम्बई हमले के मामले में पाक को ठोस परिणाम देना होगा : मनमोहन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment