* सिनेमाघरों तथा होटल-रेस्तरांओं की सेवाएं होंगी सस्ती * मनोरंजन कर में 10 फीसदी तथा विलासिता कर में दो फीसदी की कटौती * होटलों ने मंदी के मौसम में ग्राहकों को लुभाने की नई योजना तैयार कर ली बेंगलूर। वित्त वर्ष 2009-10 के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा द्वारा घोषित बजट प्रस्तावों में मनोरंजन कर में कटौती का प्रावधान किया गया था। यह प्रावधान 1 अप्रैल, बुधवार से लागू हो गया है। पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्रों से जुड़े होटलों तथा रेस्तरांओं को भी राज्य सरकार की तरफ से कुछ कर राहत मिलने की बात बताई जा रही है। आर्थिक मंदी के इस दौर में कोई सरकार इससे बेहतर तोहफा और क्या दे सकती थी? राज्य में मनोरंजन कर जहां पूर्व में 40 फीसदी की दर से वसूला जाता था वहीं अब यह 30 फीसदी की दर से वसूला जाएगा। यहां के सिनेमाघरों में आने वाले सिने-प्रेमियों की संख्या वैश्विक मंदी के कारण हाल के समय में काफी घट गई थी जिसके कारण सिनेमाघरों ने अपने टिकटों के मूल्य में पहले ही कटौती कर दी है। मनोरंजन कर की दरों में कटौती के कारण टिकटों का मूल्य आगे भी कम किए जाने की संभावना बनी है। इसी तरह की छूट होटलों में कमरों की बुकिंग पर लिए जाने वाले विलासिता कर (लक्जरी टैक्स) के मामले में भी दी गई है। जहां पहले 500 से 1000 रुपए किराए वाले होटलों के कमरों की बुकिंग पर 6 फीसदी की दर से राज्य सरकार कर वसूला करती थी, वहीं अब इन कमरों की बुकिंग पर मात्र 4 फीसदी की दर से कर वसूला जाएगा। 1000 रुपए से 2000 रुपए तथा 2000 रुपए से अधिक किराए वाले कमरों की बुकिंग पर भी क्रमश: 6 एवं 10 प्रतिशत की दर से कर वसूला जाएगा। शहर के होटलों तथा रेस्तरांओं ने इस कर कटौती का फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के साथ ही उनके लिए मनोरंजन के खास प्रबंध करने की योजना भी बना ली है। इन होटलों तथा रेस्तरांओं में ग्राहकों को हरेक सेवा पहले से कम दर पर मिलने के साथ ही उन्हें खास मनोरंजन भी मिलेंगे। इनमें आईपीएल ट् वेंटी-20 मैचों का सीधा प्रसारण मुख्य रूप से शामिल है। यहां के कई होटलों ने अपनी सेवाओं को मूल्य के दृष्टिकोण से अधिक आकर्षक बनाने के लिए आईपीएल मैचों के दौरान नई रैक रेट (घोषित मूल्य) तय कर ली है। इनके ग्राहकों को इन होटलों में शीर्ष गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहले की अपेक्षा बेहतर तथा प्रतियोगी कीमतों पर मिलेंगी। चूंकि इस वर्ष आईपीएल मैचों को समूहबद्ध होकर स्टेडियम में देखने का मौका प्रत्येक भारतीय तथा बेंगलूरवासी को नहीं मिलेगा इसलिए इन होटलों ने बड़े तथा नियमित आकार वाले छोटे टेलीविजन सेट्स पर भी आईपीए मैचोें का प्रसारण करने की व्यवस्था भी कर ली है। इनके साथ कई क्लबों के नाम भी जुड़ गए हैं जो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने जा रहे मैचों का अपने सदस्यों के लिए सीधा प्रसारण दिखाएंगे ताकि उनके सदस्य खेल का मजा मिल-जुलकर ले सकें। जानकारी के मुताबिक, वैश्विक मंदी के बावजूद बेंगलूर के मनोरंजन तथा आतिथ्य व्यापार जगत में जो उत्साह पनपा है उसे अब कोई गुब्बारा नहीं माना जा सकता है। राज्य सरकार ने अपने बजटीय वादे पर खरे उतरते हुए इन कर कटौतियों के प्रस्तावों को एक शासकीय अधिसूचना जारी कर निर्धारित तिथि से ही जारी कर दिया है। स्टांप तथा पंजीयन विभाग ने भी अपनी तरफ से स्टांप शुल्क में कटौती कर व्यापार जगत का उत्साह बढ़ाया है। |
---|
Tuesday, March 31, 2009
मनोरंजन तथा विलासिता करों में कटौती लागू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment