Tuesday, March 31, 2009

भारत में जर्मन तथा यूरोपीय संस्कृति का प्रसार करेगा "डॉयच वेल'



बेंगलूर। जर्मनी की बहुराष्ट्रीय मनोरंजन तथा प्रसारण चैनल डॉयच वेल ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेवा डीडब्ल्यू-टीवी एशिया प्लस की शुरुआत करने की घोषणा की है। इस चैनल द्वारा दर्शकों के लिए प्रतिदिन 18 घंटे अंग्रेजी में मनोरंजन कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। इस नए चैनल में खास तौर पर यूरोपीय जीवनशैली, संस्कृति तथा कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इनके साथ ही वैश्विक अर्थतंत्र तथा व्यापार की खबरों को भी मुख्य रूप से प्रसारित किया जाएगा। नए चैनल को लांच करने के बारे में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डॉयच वेल के पदाधिकारियों ने बताया कि जो दर्शक अधिक संख्या में जर्मन कार्यक्रमों को देखना चाहते हैं उनके लिए इस चैनल द्वारा प्रतिदिन 16 घंटे जर्मन कार्यक्रमों का प्रसारण भी किया जाएगा। ऐसे दर्शक दिन में आठ घंटे अंग्रेजी के कार्यक्रम भी साथ ही में देख सकेंगे।
इन पदाधिकारियों ने बताया कि डॉयच वेल ने उन दर्शकों को अपने लक्ष्य में रखते हुए इस नए चैनल की शुरुआत की है जो जर्मनी के हैं तथा दूसरे देशों ेमें बसे हुए हैं। जो भारतीय जर्मनी जाना चाहते हैं तथा वहां जाने के पहले ही वहां की भाषा तथा संस्कृति के विभिन्न आयामों को समझना चाहते हैं उनके लिए भी यह चैनल काफी मददगार रहेगा। इस चैनल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा जिसे "यूरोमैक्स एक्स' का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में यूरोपीय जीवन तथा संस्कृति की जानकारी के साथ ही जर्मनी के ग्लैमर वर्ल्ड के बारे में भी काफी जानकारियां दी जाएंगी। इनके साथ ही जर्मनी तथा अन्य यूरोपीय देशों में बनने वाले नवीनतम वाहनों के बारे में भी समसामयिक जानकारियां होंगी।
उल्लेखनीय है कि डीडब्ल्यू-टीवी एशिया प्लस के कार्यक्रम कई चैनलों पर देखे जा सकेंगे। पूरे देश के केबल सेवा प्रदाता इसके द्वारा प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रमों को अपने चैनलों में स्थान देंगे।

No comments:

Post a Comment